भारी बारिश से चूरू में हवेली का छज्जा गिरा,3 मौत

चूरू के सरदारशहर में सोमवार को तेज बारिश कुछ लोगों के लिए काल साबित हो गई. एक पुरानी हवेली का छज्जा गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 2 घायलों का राजकीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. एक शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों का सौंप दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, हादसा आज (23 जून) सुबह सरदारशहर के व्यस्ततम इलाके लेडिस मार्केट में हुआ. थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने बताया कि बारिश के कारण एक पुरानी हवेली का छज्जा अचानक भरभराकर गिर गया. इसके बाद वहां से गुजर रहे कई लोग घायल हो गए. उदासर बिदावतान निवासी 60 वर्षीय निराणाराम पूनिया की मौके पर ही मौत हो गई.
गंभीर रूप से घायल चार लोगों को डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर बीकानेर रेफर कर दिया. उसके बाद शहर के वार्ड 9 निवासी 35 वर्षीय हनुमान पुत्र भगवानाराम ब्राह्मण ने बीकानेर से कुछ दूरी पहले ही दम तोड़ दिया. वहीं, गंभीर रूप से घायल वार्ड 22 निवासी 35 वर्षीय महेंद्र पुत्र मगाराम माली की बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
सरदारशहर निवासी निरंजन और श्योलाराम का अभी भी बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में उपचार जारी है. हादसे ने बाद पीड़ित परिवारों में कोहराम मच गया है. मृतक निराणाराम का पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. वहीं मृतक हनुमान और महेंद्र का मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा.राजस्थान के कई इलाकों में तेज बारिश का दौर जारी है। इससे नदी-नाले उफान पर हैं। सोमवार को कई इलाकों में 1 से लेकर 7 इंच तक बारिश हुई। कई जगहों पर सड़कों पर डेढ़ से तीन फीट तक पानी भर गया, जिससे लोगों की आवाजाही प्रभावित रही। मौसम विभाग ने मंगलवार को 5 जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, 23 जिलों में येलो अलर्ट है।
चूरू के सरदारशहर में दो घंटे की झमाझम बारिश से मुख्य बाजार की सड़क जलमग्न हो गई। सीकर, झुंझुनूं और कोटा में रुक-रुककर बारिश होती रही।
जयपुर में भी तेज बारिश हुई। बारां जिले के मांगरोल में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हो गए। अलवर में बारिश से सड़क पर तीन फीट तक पानी भर गया। हनुमानगढ़ में आधे घंटे की बारिश से कई कॉलोनियों के घरों में पानी घुस गया। नागौर, दौसा और कोटपूतली में भी बरसात हुई।
तेज बारिश के कारण प्रदेश के कई बांधों में पानी बढ़ा है। बूंदी के गुढ़ा डैम, जयपुर के छापरवाड़ा, भीलवाड़ा के मेजा डैम, दौसा के मोरेल डैम समेत अन्य छोटे बांधों का गेज बढ़ गया। राजस्थान में 1 जून से अब तक सामान्य से 133 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है।