वकीलों का राष्ट्रीय अधिवेशन 26 से, 4000 से अधिक अधिवक्ता होंगे शामिल

वकीलों का राष्ट्रीय अधिवेशन 26 से, 4000 से अधिक अधिवक्ता होंगे शामिल
X

बालोतरा। अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद् का 17वां राष्ट्रीय अधिवेशन 26 से 28 दिसंबर तक बालोतरा-नाकोड़ा में आयोजित किया जाएगा। इस तीन दिवसीय अधिवेशन में देशभर से 4000 से अधिक अधिवक्ता भाग लेंगे, वहीं सुप्रीम कोर्ट एवं विभिन्न हाईकोर्ट के न्यायाधीश भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। अधिवक्ता परिषद् के प्रांत अध्यक्ष सुनील जोशी ने बताया कि अधिवेशन का उद्घाटन समारोह 26 दिसंबर को दोपहर 2.30 बजे आयोजित होगा, जिसमें विधि जगत से जुड़े अनेक प्रतिष्ठित अतिथि एवं गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रहेगी। अधिवेशन के दौरान समसामयिक एवं महत्वपूर्ण कानूनी विषयों पर गहन विचार-विमर्श किया जाएगा तथा परिषद् की आगामी वर्षों की गतिविधियों और भावी कार्ययोजना पर निर्णय लिया जाएगा। समापन समारोह 28 दिसंबर को दोपहर 1.30 बजे आयोजित होगा। प्रांत महामंत्री श्याम पालीवाल ने बताया कि यह अधिवेशन राजस्थान में पहली बार आयोजित किया जा रहा है, जिसकी मेजबानी जोधपुर प्रांत कर रहा है। अधिवेशन की मुख्य थीम ‘भारतीय संविधान के 75 वर्ष : सामाजिक समरसता’ रखी गई है। सभी सत्रों में संविधान, सामाजिक समरसता एवं उनसे जुड़े कानूनी पहलुओं पर चर्चा की जाएगी।

राष्ट्रीय अधिवेशन को पर्यावरण-अनुकूल बनाने के उद्देश्य से इसे पूरी तरह प्रदूषण मुक्त रखने का लक्ष्य तय किया गया है। अधिवेशन स्थल पर आवागमन के लिए 25 ई-रिक्शा लगाए गए हैं तथा पॉलीथिन एवं अन्य प्रदूषणकारी सामग्री के उपयोग को न्यूनतम रखा जाएगा।

Tags

Next Story