उदयपुर के स्कूल में कलावा और तिलक पर रोक, अभिभावकों और संगठनों का हंगामा

उदयपुर के सेंट ग्रेगोरियस सी. सेकेंडरी स्कूल में छात्रों को हाथ पर कलावा बांधने और तिलक लगाकर आने की अनुमति नहीं दी जा रही है। स्कूल आने पर किसी बच्चे के हाथ में कलावा दिखने पर उसे तुरंत खुलवा दिया जाता है। तिलक पर भी पूरी तरह रोक है। इसी नियम को लेकर बुधवार को मामला गरमा गया।
हिंदू संगठनों से जुड़े लोग और कई अभिभावक स्कूल पहुंचे और विरोध जताया। भाजपा शहर जिला महामंत्री पंकज बोराना, भाजयुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष सन्नी पोखरना सहित कई स्थानीय नेता भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने स्कूल मैनेजमेंट के फादर वर्गिस थॉमस और प्रिंसिपल सुभा जोश से इस प्रतिबंध पर बहस की और इसे बच्चों की धार्मिक स्वतंत्रता पर रोक बताया।
सूचना मिलते ही सुखेर थानाधिकारी रविन्द्र चारण पुलिस जाब्ते के साथ स्कूल पहुंचे। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया और स्थिति को नियंत्रण में किया। मामले पर आगे की कार्रवाई को लेकर अभिभावक और संगठन स्कूल प्रशासन से स्पष्टीकरण की मांग कर रहे हैं।
