पैर फिसलने से किसान डिग्गी में गिरा:डूबने से मौत

बाड़मेर। जिले के शिव थाना क्षेत्र के उंडू खेताराम नगर में सोमवार सुबह एक किसान की खेत की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सुरेंद्र कुमार (47) पुत्र पूनमाराम निवासी उंडू खेताराम नगर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार खेत की डिग्गी एक ऐसा जलाशय है जिसे किसान खेतों में बनाते हैं ताकि बारिश के पानी या अन्य स्रोतों से पानी को इकट्ठा किया जा सके और बाद में सिंचाई के लिए इस्तेमाल किया जा सके।

सुबह खेत में काम करने गए सुरेंद्र कुमार के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की। इसी दौरान खेत की डिग्गी में उनका शव नजर आया। ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया और भीयाड़ अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने पर भीयाड़ चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मॉर्च्युरी में रखवाया।कांस्टेबल राजेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है। परिजनों ने किसी पर कोई शक नहीं जताया है और शरीर पर कोई चोट के निशान भी नहीं मिले। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Next Story