टीना डाबी ने संभाली बाड़मेर जिला कलक्टर की ज़िम्मेदारी

X
By - मदन लाल वैष्णव |7 Sept 2024 5:37 PM IST
बाड़मेर । राजस्थान की सबसे चर्चित आइएएस अफसर टीना डाबी ने बाड़मेर जिला कलक्टर पद पर नई ज़िम्मेदारी संभाल ली है। इस ज़िम्मेदारी को संभालते के बाद टीना डाबी ने मीडियाकर्मियों से बातचीत की और अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं। उन्होंने कहा कि अभी फिलहाल लगातार हो रही अत्यधिक बारिश से बिगड़े हालातों और प्रभावित क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए प्राथमकिता के साथ काम होंगे। इसके अलावा मौसमी बीमारियां, पानी-बिजली की समस्याएं, स्वास्थ्य और ड्रेनेज सिस्टम जैसे जनहित के मामलों पर भी फोकस करके लोगों को राहत दिलाने का काम किया जाएगा।
Next Story
