केलवाड़ा को फिर से पंचायत बनाने के सरकार के आदेश का विरोध, कस्बा बंद

केलवाड़ा को फिर से पंचायत बनाने के सरकार के आदेश का विरोध, कस्बा बंद
X

बारां। केलवाड़ा को नगर पालिका से पंचायत बनाने के सरकारी आदेश का यहां जमकर विरोध हो रहा है। ऐसे में लोगों ने कस्बा बंद रखा। हालांकि सहरिया समाज इसकी खुशी मना रहा है। उन्होंने कस्बे में मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। पिछले साल अगस्त में सरकार ने ग्राम पंचायत केलवाड़ा, दांता, ऊनी, आंशिक बाल्दा पंचायत के पेनावदा को शामिल करते केलवाड़ा को नगर पालिका बना दिया था। सालभर बाद ही केलवाड़ा को नगर पालिका बनाने के आदेश सरकार ने वापस ले लिए हैं। ऐसे में केलवाड़ा अब ग्राम पंचायत ही रहेगा। वहीं इसमें शामिल ग्राम पंचायतें व राजस्व ग्राम पूर्व की भांति पंचायत का हिस्सा रहेंगे। इसको लेकर कस्बे में भारी विरोध हो रहा है। लोगों ने विरोध स्वरूप गुरुवार को कस्बा बंद रखा। स्वेच्छा से कस्बा शांति पूर्णतया बंद है। सारी दुकानें बंद रही, बाजारों में सन्नाटा रहा। वहीं दूसरी ओर नगर पालिका क्षेत्र में निवासरत आदिवासी सहरिया समुदाय के लोग मिठाइयां बांटकर नगर पालिका के भंग होने पर खुशियां मना रहे हैं। स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक एवं संयुक्त सचिव की ओर से जारी आदेश में अब आदेश को प्रत्याहारित कर लिया गया है। आदेश के अनुसार नगर पालिका केलवाड़ा के क्षेत्र में शामिल ग्राम पंचायतें एवं राजस्व ग्राम पूर्ववत पंचायत का भाग रहेंगे। पंचायत केलवाड़ा यथावत कार्यरत रहेगी। उल्लेखनीय है कि केलवाड़ा को चतुर्थ श्रेणी नगर पालिका बनाया गया था।

Next Story