परिवार के साथ पानी की टंकी पर चढ़ा युवक, पुलिस मौके पर

X
By - मदन लाल वैष्णव |6 Jan 2026 1:34 PM IST
बारां । जिले के छबड़ा क्षेत्र में आज एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया। कृषि उपज मंडी स्थित पानी की टंकी पर एक युवक अपने पूरे परिवार के साथ चढ़ गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, युवक ने किसी महाजन पर भुगतान न करने का आरोप लगाया है। इस कारण उसने और उसके परिवार ने टंकी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया।
मौके पर पुलिस भी तुरंत पहुँच गई और स्थिति को संभालने की कोशिश कर रही है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, पानी की टंकी पर चढ़ा युवक सोलत पूरा का निवासी जगदीश कुशवाहा बताया जा रहा है। पुलिस पूरे परिवार से बातचीत कर रही है और मामले की गहनता से जांच कर रही है।
Tags
Next Story
