सड़क हादसेे में दो युवकों की मौत, एक गंभीर घायल

बांसवाड़ा। जिले की भोयन घाटी में एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर पाटी से रतनपुरा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक पिकअप वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दीपचंद पिता प्रेमचंद और दलीप पिता हुरतंग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
हादसे में राकेश पिता कालिया गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही कलिंजरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है तथा मामले की जांच जारी है।
इस दर्दनाक सड़क हादसे के बाद आसपास के ग्रामीणों में शोक का माहौल बना हुआ है।
