ब्यावर में गरीब रथ ट्रेन के इंजन में लगी अचानक आग, देर रात की बताई जा रही घटना

X
By - मदन लाल वैष्णव |19 July 2025 2:25 PM IST
ब्यावर । ब्यावर में गरीब रथ ट्रेन के इंजन में अचानक आग लग गई। देर रात की घटना बताई जा रही है. ब्यावर के नजदीक सेंडरा की घटना बताई जा रही है.
अचानक इंजन के नीचे की तरफ धुआं देखने पर तुरंत ट्रेन को रोक कंट्रोल को सूचना दी. कंट्रोल को सूचना देने के बाद कुछ देर में दमकल की गाड़ी पहुंची. दमकल ने कुछ देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. ट्रेन को दूसरे इंजन के द्वारा रवाना किया गया.
Next Story
