राजपूत समाज का 10 वां सामूहिक विवाह समारोह सोमवार को सम्पन्न

राजपूत समाज का 10 वां सामूहिक विवाह समारोह सोमवार को सम्पन्न
X

भीम सुजावत वंशज मंडला विकास समिति के तत्वाधान में रावत राजपूत समाज का 10 वां सामूहिक विकाह समारोह सोमवार को सम्पन्न हुआ। इस दौरान प्रातः आशापुरा धाम ने महन्त भंवर लाल वैष्णव द्वारा मन्दिर में विशेष पूजा अर्चना की। सोमवार को शहर में प्रमुख मार्गाे पर सुबह से भी भारी जन समूह देखा गया। शहर में मध्य स्थित आनन्द वाटिका में सभी अतिथियों एवं बरात का स्वागत किया गया। जिसके बाद वर वधु की शहर के मुख्य मार्गाे से बिन्दोली निकाली गयी। 25 जोड़ो की एक साथ बिन्दोली में समाजजन नाचते गाते जश्न मनाते विवाहोत्सव का आनन्द लेते विवाह समारोह स्थल शक्तिपीठ आशापुरा माता मन्दिर के पास स्थित राजीव गांधी खेल स्टेडियम पहुंचे। जहा सुजावत समाज की और से समाज के पंचो जनप्रतिनिधियों सहित भामाशाहो का सम्मान किया गया। समारोह में पण्डित सोमेश शर्मा के निर्देशन में पण्डितो की टीम ने सभी 25 जोड़ो का हिन्दू संस्कृति से पाणिग्रहण संस्कार सम्पन्न कराया। सभी 25 जोड़ो की वर वधुओ ने 7 फेरे लेकर जीवन भर साथ निभाने के 7 संकल्प लिए।

ये रहे मौजूद

समारोह में ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत भीम विधयाक हरि सिंह रावत जवाजा प्रधान गणपत सिंह भीम नगर पालिका पूर्व चेयरमेन यशोदा कँवर डुंगा जी का गाँव सरपंच कंचन राठोड भादसी सरपंच खीम सिंह पूर्व सरपंच मोहन सिंह गिरधारी सिंह अमर सिंह भूपेन्द्र सिंह विवाह समिति अध्यक्ष लोकेश सिंह प्रेम सिंह चौहान ठाकुर सिंह नोटेरी अधिवक्ता नैना सिंह रावत कालादेह भाजपा मण्डल अध्यक्ष चाम्प सिंह सुजावत एडवोकेट नन्दकिशोर सिंह चौहान डा. शैतान सिंह भगवत सिंह रावत प्रकाश सिंह रावत रावत पूर्व पार्षद रघुवीर सिंह नारायण सिंह आदि मौजूद थे। 25 जोड़ो के सामूहिक विवाह समारोह में आने वाले भारी जन समूह एवं ईद को लेकर शहर के प्रमुख चौराहों सहित कार्यक्रम स्थल पर पुलिस थाना भीम के अधिकारी जवान एवं गृह रक्षा दल के कार्मिक तैनात रहे। ट्राफिक व्यवस्था को लेकर टीआई सहायक उप निरीक्षक नेमी चन्द के निर्देशन में यातायात पुलिस के जवान तैनात रहे।

Tags

Next Story