मण्डावर में महाशिवरात्रि पर भजन संध्या 25 को

मण्डावर में महाशिवरात्रि पर भजन संध्या 25 को
X

भीम | महाशिवरात्रि के अवसर पर ग्राम पंचायत मण्डावर मुख्यालय पर स्थित जलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में 25 फरवरी को विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा तथा 26 फरवरी को मेले का आयोजन होगा।

भजन संध्या में राजस्थान के ट्रेडिंग गायक कलाकार भाग लेंगे तथा विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा। 26 फरवरी को प्रातः 9 बजे हवन का कार्यक्रम होगा तथा दिनभर मेला लगेगा। जिसमें डोलर, चकरी, मनिहारी मार्केट सहित खाद्य सामग्री की दुकाने लगेगी।

इस अवसर पर रस्साकस्सी, कुर्सीरेस व अन्य खेलकूद स्पर्धाएं आयोजित होगी। आयोजन को लेकर आयोजन कमेटी संयोजक मिठू सिंह चौहान, लूम्ब सिंह चौहान, जसवन्त सिंह चौहान, सरपंच प्यारी कुमारी, हरि सिंह डूंगावत , जितेंद्र सिंह, कान सिंह, चुन्ना सिंह, भगवान सहाय, रमेश सिंह, वीरम सिंह, सोहन सिंह, भगवान सिंह, राकेश सिंह, वीरेंद्र सिंह, नारायण सिंह, देवी कुमारी रेगर, हरि सिंह , पूरन सिंह, ललित किशोर सिंह आदि तैयारियों में जुटे हुए है।

Next Story