पक्षियों श्वान एवं गौवंश हेतु घर घर जाकर संगृहीत की भोजन सामग्री

पक्षियों श्वान एवं गौवंश हेतु घर घर जाकर संगृहीत की भोजन सामग्री
X


भीम अखिल भारत वर्षीय साधुमार्गी जैन संघ के तत्वाधान में मकर संक्रांति सेवा सप्ताह महत्तम महोत्सव मेरा महोत्सव के साप्ताहिक जीव दया कार्यक्रम के अंतर्गत शहर के समता युवा संघ द्वारा विभिन्न सेवा प्रकल्प किए गए। प्रवक्ता पंकज दक ने बताया की साधुमार्गी जैन संघ समता युवा संघ एवं समता महिला मंडल भीम की तीनो इकाईयो ने मिलकर शहर के हिन्दोला स्थिति शान्तिनाथ गौशाला में गो शाला में गौवंश हेतु गुड़ रोटी पक्षियों के लिए मक्की ज्वार बाजरा मछलियों के लिए चने परमल एवं स्वानो हेतु बिस्किट वितरित किए। वही समता युवा संघ के सभी साथियों के साथ भीम के समस्त जैन संघ भीम के सभी घरो में जाकर गो माता के रोटी एवं गुड़ बिस्किट खाद्य सामग्री संग्रहित कर संपूर्ण शहर एवं आस पास के क्षेत्र में सभी गोवंश एवं श्वानो की सेवा की। जीव दया कार्यक्रम में बाबू लाल कोठारी भवर लाल मारु महावीर कोठारी नवरतन मल गुरलिया राजकुमार मुणोत कमलेश मुणोत रवि गुरलिया ऋषभ चोपड़ा तरुण सांखला मोती दलाल विमल कोठारी प्रवीण देरासरिया दिशांत गुरलिया मयंक गुरलिया दिलीप देसरला स्पर्श मारु धैर्य गुरलिया मनीषा पोखरना सुशीला गुरलिया हेमा दक समता गुरलिया सोनू देसरला साधना दलाल गोटू दलाल आदि मौजूद थे।

Next Story