जयपुर-अजमेर हाईवे पर बेंजीन टैंकर में लगी आग, बाल-बाल बचे लोग

X
By - राजकुमार माली |15 Oct 2025 9:47 AM IST
जयपुर। मंगलवार रात जयपुर-अजमेर हाईवे पर **बेंजीन से भरे एक टैंकर में अचानक आग लगने** से हड़कंप मच गया। रात करीब 9 बजे टैंकर के पिछले पहियों में लगी आग कुछ ही मिनटों में **तेज लपटों में बदल गई**, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई।
---
### 🚒 **चालक की त्वरित कार्रवाई से बचीं दर्जनों जानें**
टैंकर चालक ने घबराने के बजाय **असाधारण सूझबूझ** दिखाते हुए वाहन को सड़क किनारे सुरक्षित स्थान पर रोका और समय रहते नीचे उतर गया। यदि ज़रा सी भी देर होती, तो बेंजीन भरे टैंकर में **भारी विस्फोट की आशंका** थी। उसकी त्वरित कार्रवाई ने **एक बड़ी आपदा को टाल दिया।**
---
👉 *दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।*
🔥
Next Story
