भजनलाल शर्मा ने जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के दिए निर्देश

भजनलाल शर्मा ने जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के दिए निर्देश
X


जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जनता की समस्याओं का समयबद्ध और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित जनसुनवाई के दौरान उन्होंने आमजन की समस्याओं को व्यक्तिगत रूप से सुना और संबंधित अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के आदेश दिए।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि जनसमस्याओं के समाधान में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ निपटाया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं किया जाए और संवेदनशीलता के साथ उनकी शिकायतों का समाधान किया जाए।

श्री शर्मा ने जनसुनवाई के दौरान यह भी निर्देश दिए कि जिन कार्मिकों की लापरवाही सामने आए, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि प्रशासनिक व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही बनी रहे।

Next Story