बिजली गिरने से अधेड़ की मौत

By - मदन लाल वैष्णव |14 July 2025 12:30 PM IST
भरतपुर । राजस्थान में भरतपुर जिले के रुदावल थाना क्षेत्र में सोमवार को बिजली गिरने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटिया मोहल्ला में तड़के करीब पौने तीन बजे एक जर्जर हवेली पर बिजली गिर गयी। इससे हवेली की दूसरी मंजिल की छत की पट्टियां टूटकर गिर गयीं, जिसके मलबे में महेश गोयल (50) दब गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। इस दौरान उसकी पत्नी और बच्चे हवेली के दूसरे कमरे में सो रहे थे, जो हादसे का शिकार होने से बच गये।
Next Story
