भरतपुर संभाग में झमाझम बारिश से तबाही: बिजली गिरने से 16 भेड़ों सहित किसान व दुकानदार की मौत, फसलें भी तबाह

भरतपुर। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बने निम्न दबाव के कारण भरतपुर संभाग में भारी बारिश का दौर जारी है। भरतपुर, करौली, धौलपुर और सवाईमाधोपुर जिलों में मंगलवार को मूसलाधार बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं सामने आई हैं। करौली में एक किसान और 16 भेड़ें जबकि सवाईमाधोपुर में एक दुकानदार की मौत हो गई। वहीं, बारिश के कारण खेतों में पानी भर जाने से खड़ी फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है।
मौसम विभाग ने 5 से 8 अक्टूबर के बीच एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जताई है, जिससे क्षेत्र में और अधिक बारिश की चेतावनी दी गई है। इससे किसानों के बीच चिंता का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार करौली के मंडरायल क्षेत्र के इमरतापुरा गांव में बाजरे की कटाई कर रहे 36 वर्षीय लालसिंह मीना पुत्र रामप्रसाद मीना पर आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बिजली सीधे उसकी छाती पर गिरी, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।
इसी जिले के पसेला गांव में हीरामन बाबा देवस्थान के पास जंगल में चर रही 16 भेड़ें भी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गईं। यह भेड़ें विनोद गुर्जर पुत्र श्रीपत की बताई जा रही हैं।
सवाईमाधोपुर जिले के खंडार कस्बे में बारिश के दौरान करंट लगने से 56 वर्षीय दुकानदार गौरीशंकर मथुरिया पुत्र जगदीश नारायण मथुरिया की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, उनकी दुकान के पास एक गुमटी पर बैठे 8 वर्षीय बच्चे को बारिश के बीच अचानक करंट का झटका लगा। उसे तड़पता देख गौरीशंकर उसे बचाने दौड़े, लेकिन पानी में फैले करंट की चपेट में आ गए। पास खड़े लोग भी झटका लगने के डर से कुछ देर तक पास नहीं जा सके। बाद में बिजली विभाग को सूचित कर लाइन बंद करवाई गई और घायल दुकानदार को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
धौलपुर जिले में भी तेज बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। जिले के सैंपऊ में 103 मिमी और धौलपुर शहर में 57 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। निचले इलाकों में जलभराव से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार अगले कुछ दिनों में और अधिक बारिश की संभावना है, ऐसे में प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
