भीलवाड़ा में फिर अवैध कोयला भटि्टयो पर c चला लीला पंजा :करेड़ा क्षेत्र में 31 भट्टियों तोड़ी

भीलवाड़ा । ज़िले में जेसीबी से तोड़ी अवैध कोयला भटि्टयां:करेड़ा क्षेत्र में 31 भट्टियों पर की कार्रवाई, तहसीलदार बोलीं- पहले ही दे चुके हैं हिदायत


भीलवाड़ा जिले में चल रही अवैध कोयला भट्टियों पर जिला प्रशासन की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिले के करेड़ा क्षेत्र में बुधवार को भी प्रशासनिक अधिकारी जेसीबी लेकर पहुंचे अवैध भटि्टयों को ध्वस्त किया।

तहसीलदार कंचन चौहान ने बताया- करेड़ा ग्राम पंचायत के आसपास खातेदारी जमीनों में अवैध रूप से कोयला भट्टियां चल रही थी। इन कोयला भट्टियों के चलने की शिकायत भी लगातार मिल रही थी। इस पर आज राजस्व टीम का गठन किया गया और बैलिया का खेड़ा व करेड़ा में करीब 31 अवैध कोयला भट्टियों को जेसीबी से ध्वस्त किया गया।

31 भट्टियों को प्रशासन द्वारा तोड़ा गया।

31 भट्टियों को प्रशासन द्वारा तोड़ा गया।

उन्होंने बताया कि अवैध कोयला भट्टी संचालित करने वालों को लगातार हिदायत दी जा रही है। इसके बावजूद क्षेत्र में अवैध कोयला भट्टियां संचालित की जा रही रही है। ऐसे में इन भट्टियों पर कार्रवाई की जा रही है।

कार्रवाई के दौरान मौके पर गिरदावर जगदीश चन्द्र बलाई, पटवारी ललित शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी सत्यनारायण राव, सहायक सचिव गणपत लाल जीनगर थे।

अवैध भट्टियों को जेसीबी से ध्वस्त किया गया।

Next Story