तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को कुचला, मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम

तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को कुचला, मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम
X

रूपवास (भरतपुर)। रूपवास क्षेत्र के रुदावल मार्ग स्थित कांदौली गांव के पास मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। सड़क किनारे पैदल चल रही एक महिला को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया और उपखंड अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कांदौली गांव निवासी फूलवती पत्नी रामदेव पशुओं के बाड़े से अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान बोकोली की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया। हादसा इतना भीषण था कि फूलवती ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही गहनौली थानाधिकारी कृष्णवीर पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताते हुए उपखंड अधिकारी के आने तक शव नहीं उठाने की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया। करीब एक घंटे तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों का गुस्सा और भड़क गया और उन्होंने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

जाम के चलते बोकोली–रुदावल मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। समाचार लिखे जाने तक जाम और तनाव की स्थिति बनी हुई थी।

Next Story