CO के रीडर और, दलाल को 1.20 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा

By - राजकुमार माली |8 Sept 2024 11:19 PM IST
भरतपुर ।धौलपुर एसीबी की टीम ने नदबई में भुसावर सीओ के रीडर और दलाल को 1 लाख 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गए आरोपियों की तरफ से परिवादी से मामले में FR लगाने की एवज में रिश्वत राशि मांगी थी, यह रिश्वत परिवादी से एससी- एसटी एक्ट में एफआर दर्ज की एवज में मांगी गई थी।
Next Story
