ट्रोला पलटने से बड़ा हादसा: मार्बल स्लैब के नीचे दबने से 4 मजदूरों की मौत, 4 घायल

बांसवाड़ा। बांसवाड़ा-डूंगरपुर मार्ग पर शनिवार दोपहर करीब 2 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में मार्बल स्लैब से भरा ट्रोला पलट गया। हादसा कूपड़ा विजवा माता मंदिर के पास हुआ, जिसमें 4 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ट्रोला चालक समेत 4 अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, ट्रोला बांसवाड़ा से तलवाड़ा की ओर जा रहा था। रास्ते में एक संकरे पुल पर सामने से आ रहे वाहन को बचाने की कोशिश में ट्रोला असंतुलित होकर पलट गया। ट्रोले में सवार मजदूर भारी मार्बल स्लैब के नीचे दब गए।
घटना के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मलबा हटाकर घायलों को बाहर निकाला। सभी को एंबुलेंस से एमजी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उपचार के दौरान **कैलाश पुत्र कालू चरपोटा**, **अनिल पुत्र हकरू चरपोटा** और **अजय पुत्र लक्ष्मण निनामा** की मौत हो गई।
वहीं, गंभीर घायल हरीश पुत्र प्रभुलाल को उदयपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। हादसे में घायल **रामा पुत्र भीमजी चरपोटा राजू पुत्र रमेश चरपोटा जीवणा पुत्र कालू और दिलीप पुत्र प्रभुलाल** का एमजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।सदर थाना पुलिस के मुताबिक मृतक हरीश और घायल दिलीप सगे भाई हैं। मृतकों के शव मोर्चरी में रखवाए गए हैं, वहीं हादसे की जांच जारी है।