एसीबी की बड़ी कार्रवाई पटवारी और चैन मैन 5000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) अजमेर यूनिट ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए भिनाय क्षेत्र के पटवारी और चेनमैन को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपियों ने एक किसान से म्यूटेशन खोलने के बदले 5500 रुपये की रिश्वत मांगी थी, लेकिन सौदा 5000 रुपये में तय हुआ। एसीबी ने आरोपियों को रिश्वत की रकम लेते हुए उनके कार्यालय में ही धर दबोचा।
एसीबी अजमेर के एडिशनल एसपी भागचंद मीणा ने बताया कि परिवादी ने एसीबी कार्यालय में शिकायत दी थी कि भिनाय तहसील के गांव एकलसिंघा में कार्यरत पटवारी विकास कुमार, पुत्र प्रहलाद सिंह, उससे म्यूटेशन (वरासत) खोलने की एवज में 5500 रुपये की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसीबी ने तुरंत कार्रवाई का निर्णय लिया और बुधवार को शिकायत का सत्यापन करवा लिया गया। इसके बाद योजना के अनुसार परिवादी को 5000 रुपये की तयशुदा रिश्वत राशि के साथ पटवारी के पास भेजा गया। जैसे ही पटवारी और उसके सहयोगी चेनमैन पन्नालाल (54), पुत्र हरदेव ने रकम ली, वैसे ही एसीबी की टीम ने मौके पर छापा मारकर दोनों को रिश्वत की राशि के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद एसीबी टीम ने दोनों अधिकारियों से पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही पटवारी और चेनमैन के कार्यालयों तथा आवासों पर तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है। एसीबी को उम्मीद है कि तलाशी के दौरान अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज और साक्ष्य भी मिल सकते हैं, जिससे इनके खिलाफ और भी मामले उजागर हो सकते हैं। एसीबी का कहना है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और किसी भी सरकारी कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा। एसीबी की टीम आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया में जुटी है। मामले की जांच जारी है।