कूरियर पार्सल के जरिए 20 किलो गांजा तस्करी का बड़ा रैकेट पकड़ा,४ हिरासत में

अजमेर। जिला पुलिस की स्पेशल टीम की गोपनीय सूचना पर क्लॉक टावर थाना पुलिस ने कूरियर पार्सल की आड़ में चल रहे नशीले पदार्थों के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। कार्रवाई में केसरगंज स्थित ट्रैकॉन कूरियर कंपनी के जरिए मंगवाए गए करीब **20 किलो गांजा** जब्त किए गए।पुलिस ने **ईको कार में सवार चार आरोपियों** को घेराबंदी कर दबोच लिया। इनमें सोमलपुर इलाके का एक पैर से दिव्यांग व्यक्ति भी शामिल है। अन्य आरोपियों में चंदवरदायी नगर निवासी **महेंद्र** सहित तीन लोग हैं। पूछताछ में सामने आया कि दिव्यांगजन के खिलाफ पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं और आरोपी पहले भी कई बार कूरियर के जरिए मादक पदार्थ मंगवा चुके हैं।जांच में पता चला कि यह नेटवर्क **ओडिशा से सस्ते दाम पर गांजा मंगाकर राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली तक सप्लाई** कर रहा था। तस्कर हर बार फर्जी नाम और पते से पार्सल बुक करवाते थे ताकि पहचान न हो सके।
एसपी **वंदिता राणा** ने बताया कि जिला स्पेशल टीम और क्लॉक टावर थाना पुलिस ने मिलकर कार्रवाई कर गांजे की बड़ी खेप पकड़ी है। जिले में कूरियर कंपनियों के रिकॉर्ड की जांच की जा रही है और पिछले महीनों में बुक हुए संदिग्ध पार्सलों को भी खंगाला जा रहा है।एसपी ने कहा कि नशे के खिलाफ जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है और कूरियर कंपनियों को निर्देश दिए गए हैं कि संदिग्ध पार्सल की तुरंत सूचना पुलिस को दें। जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश कर शेष आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
-
