भाजपा नेता रमेश ईनाणी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता, आरोपी से बाइक और हेलमेट बरामद

भाजपा नेता रमेश ईनाणी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता, आरोपी से बाइक और हेलमेट बरामद
X

चित्तौड़गढ़ । भाजपा नेता और व्यवसायी रमेश ईनाणी की हत्या के मामले में कोतवाली पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक और हेलमेट बरामद कर लिए हैं। गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को लेकर घटना स्थल पहुंचकर मौके की तस्दीक करवाई, जहां आरोपी ने पूरी वारदात दोहराई और हत्या की पुष्टि की।

घटना स्थल पर आरोपी से करवाया गया सत्यापन

कोतवाली थाना अधिकारी तुलसीराम प्रजापत ने बताया कि गुरुवार को आरोपी मनीष दुबे को मौके पर ले जाकर वारदात का सत्यापन करवाया गया। आरोपी ने बताया कि उसने गोली मारने के दौरान पहचान छिपाने के लिए हेलमेट पहन रखा था। पुलिस ने वह हेलमेट मायरा घाटा इलाके से बरामद किया, जहां आरोपी ने इसे छिपा दिया था। वारदात के दौरान भागने में इस्तेमाल की गई बाइक भी वहीं से मिली।

मंगलवार को सिटी पेट्रोल पंप के पास हुई थी हत्या

मंगलवार दोपहर शहर के सिटी पेट्रोल पंप के पास कुरियर व्यवसायी और भाजपा नेता रमेश ईनाणी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के वाराणसी निवासी मनीष दुबे के रूप में हुई, जिसे बुधवार को गिरफ्तार किया गया।

यूपी से लाया था बाइक और पिस्टल

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी ने हत्या में इस्तेमाल की गई बाइक और पिस्टल दोनों उत्तर प्रदेश से खरीदी थीं। उसने बाइक दस हजार रुपए में खरीदी और पहचान मिटाने के लिए चेसिस और इंजन नंबर घिस दिए। आरोपी ने पुलिस को बताया कि पिस्टल भी उसने यूपी से खरीदी थी। पुलिस ने आरोपी के घर से वह पिस्टल बरामद की, साथ ही साधु जैसे कपड़े भी मिले। बताया जा रहा है कि आरोपी धार्मिक प्रवृत्ति का है और पूजा-पाठ भी करता था।

कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करने वालों पर भी केस दर्ज

इस बीच बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में शव के साथ प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ भी पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने उन्हें राजकाज में बाधा सहित अन्य धाराओं में आरोपी बनाया है।

पुलिस अब हथियार की खरीद और सप्लाई नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने में जुटी है।

Next Story