करौली में सबसे बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ 10 लाख की स्मैक जब्त

करौली में सबसे बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ 10 लाख की स्मैक जब्त
X

करौली जिले में बढ़ते स्मैक के अवैध कारोबार पर लगाम कसने के लिए करौली पुलिस ने 'ऑपरेशन स्मैक आउट' के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और निगरानी में जिला स्पेशल टीम तथा थाना कुडगांव पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में करीब एक करोड़ दस लाख रुपये मूल्य की 293.09 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई है। इस दौरान तीन कुख्यात तस्करों को मौके से गिरफ्तार भी किया गया।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक बिना नंबर की पावर मोटरसाइकिल, दो एंड्रॉइड मोबाइल फोन, एक कीपैड मोबाइल और स्मैक की बिक्री से जुड़ी नकदी 4 लाख 200 रुपये जब्त की है। तस्करी का यह नेटवर्क बारां जिले से शुरू होकर करौली, सवाई माधोपुर, गंगापुरसिटी, कुडगांव और सपोटरा तक फैला हुआ था। आरोपी स्मैक की खेप बारां जिले से खरीदकर इन इलाकों में अवैध रूप से पहुंचाते थे। वे सप्लाई के लिए करौली-सवाई माधोपुर सीमा पर बने कच्चे रास्तों का इस्तेमाल करते थे, जिस पर जिला स्पेशल टीम व स्थानीय पुलिस थानों की टीमें काफी समय से नजर बनाए हुए थीं।

गिरफ्तारी के दौरान तीनों तस्कर सफेद रंग की आरटीआर अपाचे बाइक पर संदिग्ध अवस्था में आते दिखे। उन्हें नाकाबंदी के दौरान घेराबंदी कर पकड़ा गया। तलाशी के दौरान घासीलाल पुत्र लक्ष्मीनारायण के पास से 181.71 ग्राम स्मैक और 4 लाख 200 रुपये नकद बरामद हुए। वहीं, कमल मीना पुत्र राजूलाल के पास से 52.59 ग्राम स्मैक और एक एंड्रॉइड मोबाइल मिला। तीसरे आरोपी विकास पुत्र हरीकेश के पास से 52.79 ग्राम स्मैक, एक एंड्रॉइड मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद की गई। तीनों के खिलाफ थाना कुडगांव में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस अधीक्षक करौली के नेतृत्व में इस वर्ष 1 जनवरी 2025 से अब तक जिले में 65 प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें कुल 131 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। अब तक की कार्रवाई में पुलिस ने 999.885 ग्राम स्मैक, 103.843 किलोग्राम अवैध गांजा, 20.615 किलोग्राम डोडा पोस्त, 2 लाख 400 नशीली टेबलेट और 500 अवैध इंजेक्शन जब्त किए हैं।

इस कार्रवाई में कुडगांव थाना टीम और जिला स्पेशल टीम की अहम भूमिका रही। कुडगांव थानाधिकारी चंचल शर्मा के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक सुमेर सिंह, कांस्टेबल पुरुषोत्तम, मोहन सिंह, नन्दराम, प्रेममोहन और वाहन चालक योगेन्द्र शामिल रहे। वहीं, जिला स्पेशल टीम की अगुवाई प्रभारी देवेश जाटव ने की, जिनके साथ जिलयसिंह, रामदास, कमलसिंह, ललित किशोर, नेमीचंद, आकाश सोलंकी, रवि कुमार मीना, धर्मवीर सिंह, अमीर सिंह, सत्येन्द्र, पालवेन्द्र, पुष्पेन्द्र और हरेन्द्र ने संयुक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम दिया।

इस सफलता में सूचना संकलन की भूमिका में कांस्टेबल कमलसिंह का योगदान विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा। पुलिस ने कहा है कि नशे के इस नेटवर्क की पूरी श्रृंखला को तोड़ने के लिए आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story