कोटा में बिहार छात्र ने की आत्महत्या

कोटा में बिहार  छात्र ने की आत्महत्या
X


कोटा शहर के कुन्हाडी थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक कोचिंग छात्र ने आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने बताया कि बिहार के छपरा जिले का रहने वाला 18 वर्षीय यह छात्र पिछले एक वर्ष से यहां एक हॉस्टल में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था। मंगलवार सुबह उसने अपने कमरे में पंखे के फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।बिहार के नालंदा जिले के इस्‍लामपुर प्रखंड के मैदी खुर्द गांव के एक छात्र ने कोटा में आत्‍महत्‍या कर ली. छात्र की मौत से पूरे गांव और परिवार में शोक की लहर है. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार के लोगों का कहना है कि वह पढ़ाई में काफी तेज था और होली पर 10 दिन रहने के बाद वापस कोटा लौटा था. उसने जाने के बाद भी परिवार के लोगों से अच्‍छे से बात की थी. हालांकि अब उसकी खुदकुशी की खबर आ गई.

हर्ष राज शंकर के पिता प्रवीण शंकर सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं. दो भाइयों में सबसे बड़ा था. मृतक के चाचा संतोष कुमार ने बताया कि हर्ष करीब एक साल पहले कोटा गया था. परिवार को उसकी मौत के बारे में सूचना मिली थी और बताया गया कि उसका कमरा बंद था और उसने आत्महत्या कर ली है. गांव के दूसरे साथी उसे जब सुबह उठने पर उठाने गए और इसकी सूचना सूचना होस्टल वार्डन को दी. उसके बाद उन्‍हें घटना की सूचना मिली.

Tags

Next Story