जेल में जेलर की लात-घूंसों से पिटाई, तीन कैदियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

By - भीलवाड़ा हलचल |1 May 2024 2:49 PM IST
बीकानेर जेल में कैदियों ने ही जेलर की जमीन पर पटक कर लात-घूंसों से बेरहमी से पिटाई कर दी। यह मामला सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया । जेलर सूरज नारायाण जोशी ने बीछवाल पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया कि मंगलवार को जब वो जेल में गश्त कर रहे थे। तभी तीन बंदियों ने उन पर अचानक हमला कर दिया। जेलर ने पुलिस को बताया कि बंदियों ने उन्हें जमीन पर पटक कर लात-घूंसों से बेरहमी से पिटाई कर दी।
पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद जेलर का मेडिकल करवाया। एसपी तेजस्विनी गौतम ने कहा कि तीनों कैदियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल, पूरे मामले की जांच की जा रही है। इधर, इस घटना के बाद जेल में सुरक्षा बढ़ाई दी गई है।
Next Story
