मां-बाप और बहन को चाकुओं से गोद डाला
बीकानेर मानसिक अवसाद से गुजर रहे एक युवक ने अपने मां-बाप और बहन को चाकुओं से गोद डाला। अल सुबह हुई इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। आस-पड़ोस के लोगों ने तीनों को गंभीर अवस्था में पीबीएम हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है। जेएनवीसी थाना क्षेत्र पुलिस ने आरोपी लक्षित टाक को हिरासत में ले लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जेएनवीसी निवासी राकेश, उसकी पत्नी और बेटी को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। राकेश की छाती में चाकू से वार किए गए हैं, जबकि उसकी पत्नी के पेट में और बेटी के गले पर गहरे जख्म हैं।
आस-पड़ोस के लोगों ने बताया कि राकेश का पुत्र लक्षित टाक मानसिक रूप से परेशान है तथा उसका इलाज भी चल रहा है। उसने किस बात को लेकर यह हमला किया, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चाकू बरामद कर लिया है।