शो में काम करने बीकानेर आई थी विदेशी महिला, होटल में हो गया रेप

शो में काम करने बीकानेर आई थी विदेशी महिला, होटल में हो गया रेप
X

बीकानेर । राजस्थान में स्थानीय ही नहीं बल्कि विदेशी महिलाएं भी सुरक्षित नहीं हैं. उदयपुर के बाद अब बीकानेर में एक विदेशी महिला से रेप का बड़ा मामला सामने आया है. पीड़ित विदेशी महिला ने इस संबंध में बीछवाल थाने में एक लिखित रिपोर्ट पेश की है. इसमें उसने रेप का आरोप आरोप लगाया है. विदेशी महिला से रेप की वारदात सामने आते ही पुलिस अलर्ट मोड पर पर आ गई. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. केस की जांच पुलिस उपाधीक्षक (सदर) विशाल जांगिड़ को जांच सौपी गई है.

पुलिस के अनुसार रेप का शिकार हुई विदेशी महिला शहर में होटल सागर में ठहरी हुई थी. यह महिला यहां एक शो में काम करने के लिए आई हुई थी. सोमवार को आरोपी ने होटल में ही विदेशी महिला से दुष्कर्म किया. उसके बाद महिला पुलिस थाने पहुंची और उसने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया. मामला विदेशी महिला से जुड़ा होने के कारण अधिकारियों में हड़कंप मच गया. आलाधिकारियों ने पूरे मामले की रिपोर्ट लेकर थाना पुलिस को त्वरित एक्शन लेने के निर्देश दिए.

Tags

Next Story