ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत, खेत में कृषि कार्य के दौरान हुआ हादसा

ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत, खेत में कृषि कार्य के दौरान हुआ हादसा
X

बीकानेर। खाजूवाला खेत में कृषि कार्य करते समय ट्रैक्टर पलट जाने से एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा दंतोर थाना क्षेत्र के 9 केएलडी के पास हुआ, जिससे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।

जानकारी के अनुसार किसान पृथ्वीराज जाट खेत में ट्रैक्टर से कृषि कार्य कर रहे थे। इसी दौरान अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर के नीचे दबने से पृथ्वीराज जाट की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही दंतोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को ट्रैक्टर के नीचे से बाहर निकलवाया। मृतक के पुत्र विजयपाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई करवाई।

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Tags

Next Story