सांड से टकराई बाइक, PWD के अधीक्षण अभियंता की मौत

X
By - भीलवाड़ा हलचल |3 Aug 2025 10:37 PM IST
जयपुर-दिल्ली एक्सप्रेस हाईवे पर रविवार को सौर ऊर्जा प्लांट के पास पीडब्लयूडी के अधीक्षण अभियंता की हाई पावर बाइक सांड से टकरा गई, जिससे उनकी मौत हो गई।हादसे की जांच दौलतपुरा थाना पुलिस कर रही है।
एसीपी (चौमूं) अशोक चौहान ने बताया कि मृतक अविनाश शर्मा (58) पुत्र राधेश्याम शर्मा मंगल मार्ग जयपुर के रहने वाले थे। वह जयपुर में पीडब्ल्यूडी में अधीक्षण अभियंता के पद पर कार्यरत थे। वह हाई पावर बाइक बाइक लेकर जयपुर की ओर जा रहे थे। सौर ऊर्जा प्लांट के पास अचानक एक सांड सामने आ गया, जिससे बाइक टकरा गई। सांड से टकराकर अविनाश बाइक से गिरकर गंभीर घायल हो गए।
Next Story
