फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए बाइक सवार को पीटा, आधे घंटे तक बेहोश पड़ा रहा युवक

उदयपुर में बदमाशों ने सोशल मीडिया पर फेमस होने और इलाके में डर का माहौल बनाने के लिए एक युवक पर दिनदहाड़े हमला कर दिया। ये सनसनीखेज मामला जिले के बावलवाड़ा थाना क्षेत्र के ववाई मोड़ का है। जहां 15 अप्रैल की दोपहर करीब 12 बजे खेरवाड़ा निवासी 19 वर्षीय ललित कुमार अपने रिश्तेदार के घर से लौट रहा था। उसी दौरान बाइक सवार आठ युवकों ने रास्ते में उसकी बाइक रोक ली और उसे बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया।
हमले के वक्त ललित के आगे उसकी बहन और जीजा चल रहे थे लेकिन वह थोड़ा पीछे रह गया। बदमाशों ने उसकी बाइक के आगे अपनी मोटर साइकिलें लगाकर उसे रोका और अचानक हमला कर दिया। उन्होंने ललित को लात-घूंसे मारे और बेल्ट से भी पीटा। जब वह खुद को बचाने के लिए भागा तो उन्होंने करीब 100 मीटर तक उसका पीछा कर उसे दोबारा घेरकर पीटा। इसके बाद युवक सड़क पर करीब आधे घंटे तक बेहोश पड़ा रहा।
परिजन उसे तलाशते हुए घटनास्थल पर पहुंचे और अस्पताल ले गए। इलाज के बाद होश में आने पर ललित ने 19 अप्रैल को पुलिस में मामला दर्ज कराया। बावलवाड़ा SHO गणपत सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है और कुछ हमलावरों की पहचान भी हो चुकी है। सोशल मीडिया पर इस हमले का वीडियो भी वायरल हो चुका है।
ललित ने जिन युवकों के नाम बताए हैं, उनमें रोहित उर्फ लादू, बबला और भरत शामिल हैं। बाकी पांच की भी पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
