रेप के आरोप में भाजपा नेता गिरफ्तार

बाड़मेर के गुड़ामालानी इलाके में पड़ोस की महिला से रेप के आरोप में एक भाजपा नेता को पुलिस ने 25 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया। घटना का वीडियो भी सामने आया था, जिसे आरोपी ने एडिट बताया और खुद को फंसाने की बात कही। लेकिन पीड़िता ने सामने आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई तो मामला तेज हो गया।
पीड़िता ने बताया कि 18 सितंबर को जब वह खेत पर जा रही थी, तभी आरोपी झाड़ियों में छिपकर बैठा था। उसने अचानक पकड़कर चाकू दिखाया और धमकाते हुए उसके साथ रेप किया। पास में मौजूद उसके साथी ने पूरी घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया। आरोपी ने धमकी दी कि उसकी पहुंच बहुत ऊपर तक है, और किसी को बताया तो वीडियो सोशल मीडिया पर डाल देगा। डर के कारण महिला ने पहले कुछ नहीं बताया।पुलिस ने जांच के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि वीडियो वायरल करने वाले की भी जांच की जा रही है।भाजपा मंडल अध्यक्ष टीकमाराम पटेल ने स्पष्ट किया कि आरोपी पार्टी की कार्यकारिणी में शामिल नहीं है, जबकि आरोपी सोशल मीडिया पर खुद को मंडल उपाध्यक्ष लिखकर कई पोस्टर शेयर करता था।
