न्यूड वीडियो कॉल से ब्लैकमेलिंग — मकान और 25 लाख की डिमांड, व्यापारी ने की सुसाइड की कोशिश

जयपुर। राजधानी में ब्लैकमेलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक 55 वर्षीय व्यापारी को न्यूड वीडियो कॉल के जरिए जाल में फंसाकर महिला और उसके पति ने 25 लाख रुपए और एक मकान की मांग कर डाली। बदनामी के डर से व्यापारी ने फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन समय रहते दोस्त ने उसे बचा लिया।
मामला सदर थाना इलाके का है। पुलिस के अनुसार व्यापारी को पहले एक परिचित महिला के बहाने 6 और 10 हजार रुपए की छोटी-छोटी रकमों से फंसाया गया, फिर 12 सितम्बर को न्यूड वीडियो कॉल कर उसकी रिकॉर्डिंग कर ली गई। इसके बाद पति ने धमकी दी— “तीन महीने से मेरी पत्नी से रेप कर रहे हो, वीडियो वायरल कर देंगे।” ब्लैकमेलरों ने 25 लाख और मकान की डिमांड की और 1 लाख रुपए नकद ले भी लिए।
पीड़ित ने शनिवार शाम सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने महिला और उसकी मां को राउंडअप कर लिया है। पुलिस का कहना है— जल्दी ही गैंग के बाकी सदस्यों को भी पकड़ा जाएगा।
---
क्या आप चाहेंगे कि मैं इस खबर को **2 कॉलम के अख़बार लेआउट** (शॉर्ट और तीखी लाइनें, बोल्ड हेडिंग के साथ) में भी बना दूं? 📰🔥
