हेमावास बांध में नाव पलटी, SDRF-NDRF ने किया मॉक ड्रिल

हेमावास बांध में नाव पलटी, SDRF-NDRF ने किया मॉक ड्रिल
X

पाली। पाली शहर के हेमावास बांध में गुरुवार दोपहर को आपदा के समय डूब रहे लोगों को कैसे बचाना चाहिए इसको लेकर प्रैक्टिस की गई।इसके तहत बांध में नाव पलटने पर डूब 4 लोगों को कैसे समय रहते बचाया जा सकता है।

SDRF-NDRF, सिविल डिफेंस की टीम ने किया। इस दौरान पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।हेमावास बांध में नाव में सवार 4 लोग जा रहे थे। इस दौरान नाव में फोटो-सेल्फी लेने के दौरान एक युवक गिर जाते हैं।ऐसी स्थिति में डूबने वालों को कैसे समय पर बचाना है इसका अभ्यास SDRF-NDRF, सिविल डिफेंस की टीम ने किया।जिला कलेक्टर एलएन मंत्री, एसपी आदर्श सिधु, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सिलिंग ओमप्रभा, एसडीएम पाली विमलेंद्र सिंह राणावत, SDRF सब इंस्पेक्टर आदिती बेनिवाल, हेड कांस्टेबल गणपतराम डूडी सहित 12 सदस्यों की टीम, NDRF के सहायक कमांडेड राकेश बिस्ट के नेतृत्व में 30 जवानों की टीम और सिविल डिफेंस की टीम प्रवीण प्रजापत के नेतृत्व में रेस्क्यू में शामिल रही।

Next Story