बूंदी में वन्दे भारत का गर्मजोशी से स्वागत, बजे ढोल नगाड़े
X
By - राजकुमार माली |2 Sept 2024 10:42 AM IST
बूंदी ।वंदे भारत ट्रेन के बूंदी रेलवे स्टेशन पहुंचने पर ढोल नगाड़ों के साथ हजारों लोगों ने स्वागत किया बूंदी में पहले इस ट्रेन का ठहराव नहीं था लेकिन अभी ट्रेन बूंदी के लोगों को भी उपलब्ध होगी जिससे उनकी आवा जावी आसान हो सकेगी
Next Story
