ट्रक-कार भिड़ंत में पति-पत्नी समेत 4 की मौत, मां-बेटे सहित 5 गंभीर घायल

बूंदी । ज़िले के डाबी थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में पति-पत्नी समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा कोटा-उदयपुर हाईवे पर धनेश्वर टोल के पास सुबह 5 बजे हुआ। सभी घायलों को कोटा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
डाबी थानाधिकारी हेमराज शर्मा ने बताया कि हादसे में मृतकों की पहचान संतोष वर्मा (27) व उनकी पत्नी संगीता (26), अनिल सहरिया (34) और देवराज (36) के रूप में हुई है। संतोष वर्मा मूलतः मधुसूदनगढ़ जिला गुना, मध्यप्रदेश के रहने वाले थे। अनिल सहरिया बारां के गोवर्धनपुरा गांव से थे, जबकि देवराज सिंगापुरा, जिला राजगढ़ (मध्यप्रदेश) से थे।
ये लोग हुए घायल:
संतोष वर्मा का 11 वर्षीय पुत्र सौरभ वर्मा, अनिल सहरिया की पत्नी मीनाक्षी सहरिया (23) और उनका 2 वर्षीय पुत्र विराट सहरिया हादसे में घायल हुए हैं। इनके अलावा राजगढ़ मध्यप्रदेश निवासी राहुल (25) और ब्यावरा निवासी कार ड्राइवर हेमराज (31) भी गंभीर रूप से घायल हैं।
थानाधिकारी शर्मा ने बताया कि सभी लोग मध्यप्रदेश के ब्यावरा से राजस्थान के राजसमंद ज़िले स्थित नाथद्वारा में फैक्ट्री और मंदिर में काम के लिए जा रहे थे। कार को कॉन्ट्रैक्टर हेमराज चला रहा था।
घायल ड्राइवर हेमराज ने बताया कि हाईवे पर आगे एक गाय खड़ी थी, जिसे देख कर ट्रक ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए। कार ट्रक के बेहद करीब थी, जिससे वह सीधे पीछे से ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं। हाईवे पर करीब एक घंटे तक यातायात प्रभावित रहा।
