नागौर में मां की मौत के सदमे से भाई बहन ने की आत्महत्या, एक परिवार के तीन सदस्यों की गई जान

नागौर। राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप मालियों के मोहल्ले में गणतंत्र दिवस के दिन एक दर्दनाक घटनाक्रम सामने आया, जिसने पूरे शहर को शोक में डुबो दिया। लंबी बीमारी के बाद मां की मौत की खबर सुनते ही बेटी और बेटे ने अलग अलग स्थानों पर आत्महत्या कर ली। इस त्रासदी में एक ही परिवार के तीन लोगों की जान चली गई।
जानकारी के अनुसार खीवणीदेवी उम्र 80 वर्ष पत्नी सोहनलाल स्वामी लंबे समय से अस्वस्थ चल रही थीं। पहले उन्हें नागौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, बाद में हालत बिगड़ने पर सीकर के एस के हॉस्पिटल रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया।
मां के निधन की सूचना मिलते ही पुत्री किरण स्वामी उम्र 54 वर्ष पत्नी गोपालदास निवासी कुम्हारों का बास गहरे सदमे में चली गईं। उन्होंने अपने घर में पंखे के हुक से रस्सी लगाकर जीवन समाप्त कर लिया। वहीं सीकर में मौजूद पुत्र ओमप्रकाश स्वामी उम्र 49 वर्ष मां और बहन की मौत का आघात सहन नहीं कर सका और रेलवे लाइन पर ट्रेन के सामने कूद गया। ओमप्रकाश अविवाहित बताया गया है।
बताया गया कि मां और बेटा दोनों किरण स्वामी के घर पर ही रहते थे। परिवार के बड़े बेटे घनश्याम स्वामी पुराने मकान में रहते हैं और शिक्षा विभाग में वरिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत हैं। सोमवार को किरण स्वामी का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया, जिसके बाद अंतिम संस्कार किया गया। पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।
ऐसी ही जनहित से जुड़ी खबरों से जुड़े रहने और समाचार पाने के लिए भीलवाड़ा हलचल के साथ जुड़े रहें। भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए समाचार प्रेम कुमार गढवाल Email - [email protected]
व्हाट्सएप - 9829041455 विज्ञापन - विजय गढवाल 6377364129 सम्पर्क - भीलवाडा हलचल कलेक्ट्री रोड,नई शाम की सब्जी मंडी भीलवाडा
