तमिलनाडु में राजस्थान के श्रद्धालुओं की बस पर हमला, मारपीट कर लुटा

तमिलनाडु में राजस्थान के श्रद्धालुओं  की बस पर हमला,  मारपीट कर लुटा
X



जयपुर। राजस्थान से तीन धाम यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं की बस पर शुक्रवार देर रात तमिलनाडु में बदमाशों ने हमला कर लूटपाट की। इस घटना ने न केवल यात्रियों को दहशत में डाल दिया बल्कि धार्मिक यात्राओं की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

निवाई और चाकसू क्षेत्र से तीन धाम यात्रा पर निकले 51 श्रद्धालु तिरुपति से रामेश्वरम की ओर जा रहे थे। देर रात करीब 9:30 बजे जैसे ही उनकी बस तमिलनाडु के कांचीपुरम से लगभग 70 किलोमीटर दूर पहुंची, तभी मोटरसाइकिलों पर सवार करीब 10 से 15 बदमाशों ने बस को रोक लिया। बदमाशों ने बस चालक और यात्रियों से मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने बस में घुसकर तोड़फोड़ की और श्रद्धालुओं के पास मौजूद नकदी, सोने-चांदी के गहने तथा मोबाइल फोन छीन लिए।

यात्रा संचालक मुकेश शर्मा ने बताया कि हमलावरों ने बिल्कुल बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दिया। यहां तक कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन बदमाश पुलिस की मौजूदगी में भी बस के कांच तोड़ते रहे। यह नजारा देख श्रद्धालु भयभीत हो गए। हालांकि, बाद में पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए कुछ बदमाशों को हिरासत में लिया और हालात पर काबू पाया।

हमले के बाद पुलिस ने श्रद्धालुओं की बस को थाने तक पहुंचाया। वहां सुरक्षा के इंतजाम किए गए और कुछ देर रुकने के बाद बस को पुलिस जाप्ते के साथ आगे रवाना किया गया। इस बीच, कई श्रद्धालु घटना के बाद सदमे में नजर आए और उन्होंने अपनी धार्मिक यात्रा को लेकर चिंता जाहिर की।

इस वारदात ने धार्मिक यात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं। हर साल देशभर से हजारों श्रद्धालु तीन धाम यात्रा पर निकलते हैं। ऐसे में यदि रास्ते में ही श्रद्धालु असुरक्षित महसूस करने लगें तो यह सरकार और प्रशासन के लिए चिंता का विषय है। पीड़ित यात्रियों का कहना है कि पुलिस और स्थानीय प्रशासन को ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे।

फिलहाल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। राजस्थान से गए श्रद्धालु भी इस बात की उम्मीद कर रहे हैं कि अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई होगी और आगे की यात्रा सुरक्षित माहौल में पूरी हो सकेगी।

👉

Tags

Next Story