दौसा के पास हरिद्वार से जयपुर आ रही बस पलटी,24 यात्री चोटिल, 2 गंभीर

X
By - राजकुमार माली |29 May 2024 10:05 AM IST
दौसा। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हरिद्वार से जयपुर आ रही बस दौसा के पास तेज रफ्तार के चलते डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ जाकर पलट गई ।सूत्रों के मुताबिक बस के पलटते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। कुछ लोग बाहर निकल आए और लाेगों को बचाव के लिए पुकारा। ग्रामीणों ने पुलिस की सूचना दी और लोगों को बाहर निकालने में मदद की। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।
दौसा जिला अस्पताल के ड्यूटी ऑफिसर डॉ. महेंद्र मीणा ने बताया, "ये बस दिल्ली से जयपुर जा रही थी। ड्राइवर को झपकी आने की वजह से बस डिवाइडर पार करके दूसरी तरफ चली गई... हादसे में 2 दर्जन लोगों के घायल होने की आशंका है। 2 लोग गंभीर हैं जिन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया है...
Next Story
