राजस्थान में मंत्री मंडल फेरबदल की कवायद शुरू,: भजन लाल शर्मा 27 नवंबर को दिल्ली दौरे पर

जयपुर: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा परसों, गुरुवार 27 नवंबर को दिल्ली दौरे की तैयारी कर रहे हैं। मंगलवार को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ जयपुर से उदयपुर, फिर पाली का हेलिकॉप्टर दौरा कर गए। लंबे समय से चर्चित मंत्री मंडल फेरबदल और राज्य आयोग, निगम बोर्ड में वरिष्ठ भाजपा नेताओं की नियुक्तियों की खबरें दिसंबर के पहले पखवाड़े में साकार होने की संभावना जताई जा रही है। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ उदयपुर-रणकपुर यात्रा की। इस करीब 50 मिनट की यात्रा के दौरान राजस्थान के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। सूत्रों की मानें तो 27 नवंबर को दिल्ली दौरे में भाजपा हाईकमान से बहुप्रतीक्षित मंत्री मंडल फेरबदल की हरी झंडी मिलने की संभावना है। चर्चित है कि तीन वरिष्ठ मंत्री और चार नवनियुक्त मंत्री अपने पदों में बदलाव के साथ नए मंत्रीमंडल में शामिल हो सकते हैं।
भाजपा के अंदर भी रणनीति तेज हो गई है। भजन लाल शर्मा और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ 26 नवंबर को जयपुर में बैठक करेंगे। इसमें उदयपुर संभाग के सभी जिलों के भाजपा प्रभारी, जिलाध्यक्ष, जिला पदाधिकारी और मोर्चा जिला अध्यक्ष शामिल होंगे। बैठक में नगर निगम और पंचायत राज पदों की तैयारी, सरकारी विभागों में समस्याओं का निदान और मण्डल अध्यक्षों की जिम्मेदारियों का निर्धारण किया जाएगा।
2-3 मंत्रियों की छुट्टी संभव
जानकारी के अनुसार, शेखावाटी और मेवाड़ से कुछ नए चेहरों को भजनलाल कैबिनेट में जगह मिल सकती है. बताया यह भी जा रहा है कि परफॉर्मेंस के आधार पर 2-3 मंत्रियों की छुट्टी भी संभव है. कुछ मंत्रियों के विभागों में बदलाव भी किया जा सकता है. कुछ विधायकों को संसदीय सचिव की जिम्मेदारी देने की भी चर्चा है.
शेखावाटी दौरे के बाद सीएम की 'एक्सरसाइज़'
हालांकि अभी मंत्रिपरिषद विस्तार की तारीख़ तय नहीं है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि अगले दो सप्ताह में इस संबंध में फैसला लिया जा सकता है. यह कवायद मुख्यमंत्री के शेखावाटी दौरे से लौटते ही शुरू हो सकती है. बता दें कि दिल्ली जाने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के राजस्थान दौरे के दौरान भी मुख्यमंत्री की मुलाकात हुई थी, जिससे फेरबदल की अटकलों को और हवा मिली.
राजस्थान में उपचुनाव जीतने के बाद और राजस्थान सरकार के बेहतरीन कामकाज के आधार पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का सियासी क़द बढ़ा है. इस लिहाज़ से मंत्रिमंडल फेरबदल में उन्हें फ्री हैंड दिया जा सकता है.इससे पहले बीते दिनों पीएम मोदी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मुलाकात के बाद मंत्रिमंडल फेरबदल की चर्चाओं ने जोर पकड़ा था. चर्चा थी कि राजस्थान के कुछ बड़े और सक्रिय नेताओं को पॉलिटिकल अपॉइंटमेंट देकर एडजस्ट किया जा सकता है. वसुंधरा राजे के करीबी कुछ नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह देने की भी चर्चा थी. उस समय कुछ नाम भी सामने आए थे, जिनमें कालीचरण सराफ और श्रीचंद कृपलानी थे. ये दोनों ही नेता अनुभवी हैं और वसुंधरा राजे सरकार में मंत्री भी रहे हैं.
