ATS की महिला ASI का शव ले जा रही कार तर्क से भिड़ी, बेटा , भिजा और बहन की मोत

जयपुर:** हरियाणा के रोहतक में शुक्रवार सुबह 4:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें जयपुर एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) में तैनात महिला ASI **जोगिंदर कौर** का शव ले जा रही कार ट्रक से टकरा गई। हादसे में ASI के इकलौते बेटे **किरत (24)**, डॉक्टर भतीजा **सचिन (27)** और बहन **कृष्णा (61)** की मौके पर ही मौत हो गई। भाभी गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज PGI रोहतक में चल रहा है।
जोगिंदर कौर तीन दिन से जयपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती थीं। गुरुवार को उनका निधन हो गया था। उनका शव लेने परिवार के सदस्य जयपुर से कार में रोहतक जा रहे थे। कार में ASI का बेटा किरत, बहन कृष्णा, भतीजा सचिन और एक महिला सवार थे।
**पुलिस के अनुसार**, रोहतक के 152D फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चारों लोग उसमें फंस गए। पुलिस ने कार की विंडो काटकर सभी घायलों को बाहर निकाला और तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया। डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया।
इस हादसे में जोगिंदर कौर के चचेरे भाई, जयपुर ACB में तैनात कॉन्स्टेबल **दलबीर** की पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं। ATS में तैनात जोगिंदर कौर का किडनी ट्रांसप्लांट तीन-चार साल पहले हुआ था।
हादसे ने परिवार पर गहरा सदमा दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घायल महिला का इलाज जारी है।
