कार पेड़ से टकराईंMP के दो लोगो की मोत

चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में शाजापुर जिला निवासी दो युवकों की माैत हो गई। वहीं, दो अन्य लोग घायल हुए हैं। हादसे के शिकार लोग प्रसिद्ध श्रीकृष्ण धाम सांवरिया सेठजी के दशर्न कर लाैट रहे थे। तभी ग्राम कचरिया खेड़ी के पास उनकी कार एमपी-07 सीसी-5925 पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि एक युवक कार में ही फंस गया था, जिसे कार से बाहर निकालने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी। उसकी जान भी नहीं बचाई जा सकी।
प्राप्त जानकारी अनुसार, हादसे में शाजापुर निवासी मोहन पुत्र भेरु सिंह गुर्जर और अशोक पुत्र भागीरथ सौराष्ट्रीय की मौत हो गई। मोहन हादसे में क्षतिग्रस्त कार मेंं फंस गया था। उसे निकालने में मशक्कत करनी पड़ी। इसके अलावा हादसे में लोकेश पुत्र अनोखीलाल मालवीय (30) और पंकज पुत्र रामरतन चौहान (32) घायल हैं, जिनका उपचार चल रहा है।मृतक अशोक सौराष्ट्रीय अपने परिवार के सबसे बड़े बेटे थे, उनके छह बच्चें हैं। इनमें चार बेटियां और दो बेटे शामिल हैं। दो बेटियों की शादी हो चुकी है।दोनों मृतकों का शनिवार को अंतिम संस्कार किया गया।