कार की खिड़की से सीबीएन ने पकड़ी 6.6 किलो अवैध अफीम; तीन गिरफ्तार

झालावाड़ |सीबीएन अधिकारियों ने विधि अनुसार कार्रवाई करते हुए वाहन और उसमें बरामद अफीम को जब्त कर लिया। इस दौरान तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिन पर NDPS एक्ट, 1985 की प्रासंगिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) भवानीमंडी (झालावाड़) सेल की टीम ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। तस्करों ने अफीम को छिपाने के लिए कार की पिछली खिड़की के पैनल में एक गुप्त ‘गुफा’ बना रखी थी। इस वाहन से कुल 6.615 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद की गई है।
गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई
सीबीएन अधिकारियों को सूचना मिली थी कि कोटा जिले के पंजीकरण वाली एक कार में अवैध अफीम की तस्करी की जा रही है। इस पर भवानीमंडी सेल के अधिकारियों की एक विशेष टीम का गठन किया गया और 31 जुलाई 2025 को उस कार की तलाश में उन्हें रवाना किया गया। संदिग्ध वाहन के गुजरने की संभावित सड़कों पर निगरानी तेज कर दी गई।
सुलिया चौकी के पास रोका गया वाहन
संयुक्त रणनीति के तहत टीम ने झालावाड़ जिले की सुलिया चौकी, भवानीमंडी के पास स्थित सुनेल रोड पर संदिग्ध कार को रोका। पहली नजर में वाहन सामान्य प्रतीत हुआ, लेकिन अधिकारियों ने जब गहराई से तलाशी ली तो कार के पिछले दरवाजे के पैनल में गुप्त स्थान पर खाकी टेप से लिपटे पॉलीथीन बैग पाए गए। जांच में खुलासा हुआ कि इन पैकेट्स में कुल 6.615 किलोग्राम अवैध अफीम छिपाई गई थी।
कानूनी प्रक्रिया के तहत जब्ती और गिरफ्तारी
सीबीएन अधिकारियों ने विधि अनुसार कार्रवाई करते हुए वाहन और उसमें बरामद अफीम को जब्त कर लिया। तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन पर नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट, 1985 की प्रासंगिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि अफीम की यह खेप कहां से लाई गई थी और किसे पहुंचाई जानी थी।
नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान जारी
यह कार्रवाई उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुंदेल के मार्गदर्शन में की गई। अधिकारियों का कहना है कि नशीले पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा और भविष्य में इस तरह की और भी कार्रवाई की जाएगी।