प्रदेश के 19 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी, जाने मौसम विभाग का ताज़ा अपडेट

प्रदेश के 19 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी, जाने मौसम विभाग का ताज़ा अपडेट
X

जयपुर : इस बार के मानसून की अंतिम बारिश के दौरान राजस्थान के 19 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आज शनिवार 28 सितंबर के लिए मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान के तीन जिलों और पूर्वी राजस्थान के 16 जिलों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में मेघ गर्जन के साथ तेज बारिश और वज्रपात होने की संभावना है। मौसम केंद्र जयपुर की रिपोर्ट माने तो इस साल की बारिश का आज अंतिम दिन है। इस अंतिम बारिश के साथ राजस्थान से मानसून की विदाई हो जाएगी। आज के बाद प्रदेश का मौसम साफ रहने की संभावना है।

अंतिम दिन कहां कहां बरसेंगे बादल

मानसूनी सीजन के अंतिम दिन की बारिश पूर्वी राजस्थान के 16 जिलों में होने की संभावना है। इन 16 जिलों में बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापनगर, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक और उदयपुर जिला शामिल है। पश्चिमी राजस्थान के जिन तीन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। उनमें बाड़मेर, जालौर और पाली जिले शामिल है। मौसम विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन में कल रविवार से प्रदेश का मौसम बिल्कुल साफ होने जा रहा है।

बादलों की आवाजाही से डरे किसान

इन दिनों खरीफ की फसल पकने को है। पश्चिमी राजस्थान के अधिकतर जिलों में मूंग की फसल पक चुकी है और कई जगह पर मूंग की कटिंग भी हो चुकी है। बारिश के डर की वजह से किसान मूंग निकालने में तेजी दिखा रहे हैं। अधिकतर किसानों के खेतों में मूंग कटे हुए रखे हैं। बारिश में भीगने से मूंग खराब हो सकते हैं और काले पड़ सकते हैं। इस डर से किसान सूखे हुए मूंगों को थ्रेशर से निकालने में जल्दबाजी कर रहे हैं। जिन क्षेत्रों में शुरुआती बारिश अच्छी हुई। उन इलाकों में बाजरा, ज्वार और अन्य फसलें भी पक गई है। हालांकि ग्वार और तिल को पकने में फिलहाल एक सप्ताह का समय और लग सकता है।

दो जिलों का उच्चतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार

मानसून की विदाई के दिनों में गर्मी भी बढ़ती जा रही है। पश्चिमी राजस्थान के दो जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया। शुक्रवार दिन में फलोदी का अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस और जैसलमेर का तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बाड़मेर में 39.1 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 38.0 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 37.8 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 37.5 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 36.3 डिग्री सेल्सियस और सीकर जिले के फतेहपुर में 36.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

Next Story