चीता कॉरिडोर, प्रदेश के सात जिलों से होकर गुजरेगा

चीता कॉरिडोर, प्रदेश के सात जिलों से होकर गुजरेगा
X

राजस्थान और मध्यप्रदेश के बीच राजस्थान के सात जिलो में चीता कॉरिडोर बनेगा। यह 17 हजार किलोमीटर लंबा होगा। । मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा कि चीता प्रोजेक्ट दुनिया का अनूठा प्रोजेक्ट होगा।

सीएम मोहन ने बताया कि मध्यप्रदेश ने दो चीता अभयारण्य शुरू किए हैं। पहला कूनो और दूसरा गांधी सागर। इस चीता प्रोजेक्ट में राजस्थान के सात जिले शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि यह चीता प्रोजेक्ट दुनिया में अनूठा है ओर मध्यप्रदेश के लिए यह खुशी की बात है कि चीता यहां सर्वाइव कर रहा है। इस कॉरिडोर में राजस्थान का लगभग 6500 वर्ग किमी एरिया आएगा।

चीता कॉरिडोर, प्रदेश के सात जिलों से होकर गुजरेगाराष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण की ओर से जारी एक्शन प्लान के अनुसार इस कॉरिडोर में एमपी का 10,500 वर्ग किमी और राजस्थान का 6500 वर्ग किमी एरिया आएगा। कॉरिडोर को लेकर एमपी और राजस्थान के बीच एक एमओयू साइन होना है।

Next Story