मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री देवनानी का हाल जानने पहुंचे अस्पताल
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के स्वास्थ्य को लेकर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल पहुंचे। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने वरिष्ठ चिकित्सकों से मुलाकात कर विधानसभा अध्यक्ष की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सकों को बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और देवनानी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
इसके अलावा, चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने भी एसएमएस अस्पताल पहुंचकर विधानसभा अध्यक्ष की कुशलक्षेम पूछा। उन्होंने एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी सहित अन्य वरिष्ठ चिकित्सकों से उपचार संबंधी जानकारी प्राप्त की। खींवसर ने अस्पताल प्रशासन को उपचार में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने देने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री के इस दौरे से स्पष्ट है कि राज्य सरकार विधानसभा अध्यक्ष के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर है और उन्हें सर्वोत्तम चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वासुदेव देवनानी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के साथ, प्रशासन उनकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।बता दें कि बिहार में आयोजित विधानसभा में पहले दिन के कार्यक्रम की शुरुआत के कुछ ही देर बाद ही वासुदेव देवनानी को सीने में दर्द हुआ था। इसके बाद उन्हें इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान में भर्ती कराया गया। आईजीआईसी के आईसीयू में हर तरह से प्राथमिक चिकित्सा लेने के बाद वह शाम में चार्टर्ड प्लेन से जयपुर आ गए थे।