पक्षियों के लिये बांधे परिन्डे
चित्तौडगढ़ ।मान्दलदा खान चौराहा पर पक्षियों के लिए परिन्डे बांधे, एवं नौमिल चौराहा व अलग-अलग जगहों पर पक्षियों के लिए परिन्डे बांधे।
साथ ही पिछले 6 महिनों से गायों की निरन्तर गौसेवा की जा रही है। वर्षा काल में पौधारोपण किया जायेगा। ग्रीष्मकाल में 100 परिन्डे लगाने का कार्य समाजसेवी नरेन्द्र कुमार लौहार पुरोहितों का सांवता के नेतृत्व में किया जायेगा। अलग अलग स्थानों पर पशुओं के लिये पानी की व्यवस्था की जा रही है।
Next Story