मतगणना दलों का प्रथम रेण्डमाईजेशन

X
By - राजकुमार माली |15 May 2024 11:17 PM IST
चित्तौड़गढ़ । लोकसभा आम चुनाव 2024 के अन्तर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर आलोक रंजन की उपस्थिति में एन.आई.सी. के विडियो कान्फ्रेन्स रूम में बुधवार को मतगणना दलों का प्रथम रेण्डमाईजेशन किया गया।
जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अशोक लोढ़ा ने बताया कि रेण्डमाईजेशन मे मतगणना दलों (मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, मतगणना ऑब्जर्वर) को प्रशिक्षण हेतु चयनित किये गये। उन्होंने बताया कि इनका प्रशिक्षण 22 एवं 23 मई को इंदिरा प्रियदर्शिनीऑडिटोरियम मे प्रातः 10:00 से आयोजित किया जाएगा।
रेण्डमाईजेशन के दौरान एनआईसी के अधिकारी कार्मिक मौजूद रहे।
Next Story
