एसिड से भरा बलकर अनियंत्रित होकर पलटा, सड़क पर फैला एसिड

चित्तौड़गढ़ (राजेश जोशी) l चित्तौड़गढ़ के कोतवाली थाना अंतर्गत कपासन चौराहे पर हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड से एसीड भर कर आ रहा एक बलकर अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे उसमें भरा एसीड सड़क पर फैल गया जिसके कारण चारो तरफ धुआँ हीं धुआँ हो गया इसकी सूचना मिलने पर हिंदुस्तान जिंक प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी पूरी तैयारी के साथ मौके पर पहुंचे और मार्ग को बंद करवा कर यातायात को एक तरफा किया वही इस की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंचे पर मामले की जानकारी ली l

जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ के कपासन चौराहे पर सोमवार रात्रि को एसिड से भरा एक बलकर अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे उसमें भरा एसिड सड़क पर फैल गया जिसके कारण आसपास के क्षेत्र में एसिड का धुआं दिखाई देने लगा वहीं इसकी सूचना जब हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के उच्च पदाधिकारी को मिली तब जिंक के सुरक्षा अधिकारी दमकल एम्बुलेंस और फायर और अन्य उपकरणों के साथ पूरी तैयारी के साथ मौके पर पहुंचे और यातायात को बंद करवाया l वही एसिड से होने वाले नुकसान से बचने के लिए जिंक प्रशासन की ओर से फ्लाई ऐश और फॉम का इस्तेमाल किया गया जिससे कि एसिड का असर कम हो सके l वहीं इसके पश्चात जिंक प्रशासन को जेसीबी से सड़क मार्ग को साफ करने के लिए घंटो तक मशक्कत करनी पड़ी l वही इस दौरान चंदेरिया रीको एरिया से सैनिक स्कूल चौराहे तक एक तरफा यातायात किया गया ल वहीं इसकी सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली

Next Story