तोषण निधि योजना के तहत आर्थिक सहायता बैठक आयोजित

X
By - भारत हलचल |11 Jun 2024 7:10 PM IST
चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को समिति कक्ष में तोषण निधि योजना 1989 एवं टक्कर मारकर भागना मोटर यान दुर्घटना पीड़ित प्रतिकर स्कीम 2022 के तहत आर्थिक सहायता स्वीकृत करने के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में वाहन दुर्घटना के प्रकरणों पर चर्चा की गई। जिला कलक्टर ने संवेदनशीलता के साथ अधिकाधिक लोगों को नियमानुसार राहत प्रदान करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, एडिशनल एसपी परबत सिंह, सीएमएचओ डॉक्टर ताराचंद गुप्ता, डीटीओ सुमन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से विकास खटीक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Next Story
